यवतमाल

छिपकर बैठे कुख्यात बदमाश बगीरा को दबोचा

एमपीडीए के तहत की गई जेल रवानगी

यवतमाल/ दि.4– करण परोपटे हत्या मामले का मुख्य आरोपी कुख्यात बदमाश आशिष उर्फ बगीरा दांडेकर पर एमपीडीए के तहत कार्रवाई न हो इसके लिए वह दारव्हा तहसील के एक ग्रामीण क्षेत्र में छिपकर बैठा था. स्थानीय अपराध शाखा सहित सायबर सेल की टीम ने बगीरा को धर दबोचा. इसके बाद एमपीडीए के तहत उसकी जिला जेल में रवानगी कर दी गई.
बता दें कि, जिले में कानून व्यवस्था को बरकरार रखने के लिए अपराधियों पर दबाव बनाने की कोशिश करने के साथ ही अपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए पुलिस की ओर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है. जिसके तहत अपराधियों की लिस्ट बनाकर उनके खिलाफ एमपीडीए, मकोका सहित तडीपारी की कार्रवाई की जा रही है. करण परोपटे हत्या मामले में मुख्य आरोपी कुख्यात बदमाश आशिष उर्फ बगीरा दांडेकर के खिलाफ 9 अपराध दर्ज किये गए है. उसकी कार्रवाईयों पर प्रतिबंध लगाने के उद्देश्य से यवतमाल शहर थानेदार नंदकिशोर पंत ने एमपीडीए अंतर्गत स्थानबध्दता का प्रस्ताव पुलिस अधिक्षक के माध्यम से जिलाधिकारी के पास प्रस्तुत किया था. इस प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए बगीरा को एक साल के लिए स्थानबध्द करने के आदेश जिलाधिकारी ने निकाले थे, लेकिन स्थानबध्द आदेश का पालन न करते हुए कानूनी गिरफ्तारी टालने के उद्देश्य बगीरा शहर से फरार होकर दारव्हा तहसील के एक गांव में छिपकर बैठा हुआ था. अपर पुलिस अधिक्षक को जानकारी मिलते ही बगीरा को स्थानबध्द करने के लिए यवतमाल शहर, अपराध शाखा व सायबर सेल की विशेष टीमें तैनात की गई थी. इस टीम में दारव्हा तहसील के ग्राम खोपाडी से बगीरा को हिरासत में लेकर उसकी जेल में रवानगी कर दी. यह कार्रवाई पुलिस अधिक्षक डॉ.दिलीप पाटील भुजबल के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक प्रदीप परदेशी, नंदकिशोर पंत, गणेश वनारे, पुलिस उपनिरीक्षक योगेश रंदे, गजानन डोंगरे, राहुल गोरे, विशाल भगत, कविश पालेकर, निलेश राठोड, विनोद राठोड आदि ने बगीरा के स्थानबध्दता की मुहिम पूर्ण की.

 

Related Articles

Back to top button