यवतमाल
ठगी के छह आरोपी गिरफ्तार
यवतमाल प्रतिनिधि/दि.15 – खेत तालाब बनाने के फर्जी बिल देकर लाखों रुपए ठगने वाले छह आरोपियों को यवतमाल शहर पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया है. ये सभी आरोपी 7 वर्ष से फरार चल रहे थे. इनके नाम वाशिम जिले के अडोली निवासी अभय तायडे (41), यवतमाल निवासी विकास डांगे (42), नागपुर निवासी दिनेश वांढरे (41), सरांडी निवासी विजय बर्डे (44), चंद्रपुर निवासी रेवदास पंचभाई (42) और गोंदिया निवासी ओमप्रकाश पाठोडे (38) बताए गए है. पुलिस के अनुसार, इन लोगों को 2013 में एक कंपनी ने खेत तालाब बनाने का ठेका दिया था. उस समय उन्होंने तकरीबन 24 लाख रुपए के फर्जी बिल बनाकर कंपनी को ठगा था. मामला दर्ज होने के बाद से यह सभी लोग फरार हो गए थे.