यवतमाल

अणे महिला महाविद्यालय में ‘स्नेहबंध’ सम्मेलन

25 साल पूर्व की यादें की ताजा

यवतमाल/दि.10-यहां के लोकनायक बापूजी अणे महिला महाविद्यालय में हाल ही में स्नेहबंध इस शीर्ष के तहत पूर्व छात्राओं का सम्मेलन आयोजित किया गया. इस अवसर पर 1998-1999 बैच के छात्राएं बडी संख्या में उपस्थित थी. सम्मेलन के उद्घाटन कार्यक्रम में बतौर अध्यक्ष एजुकेशन सोसाइटी की अध्यक्ष माणिकताई कद्रे, उद्घाटक सचिव धनंजय पांडे, प्राचार्य डॉ.दुर्गेश कुंटे मंच पर उपस्थित रहे. अध्यक्षीय भाषण में माणिकताई कद्रे ने छात्राओं की बडी संख्या में उपस्थिति देखकर उनकी प्रशंसा की. तथा उद्घाटक धनंजय पांडे ने सम्मेलन का आयोजन करने के लिए पहल करने वाली छात्राओं का अभिनंदन किया. प्रस्तावना प्राचार्य डॉ.कुंटे ने रखी. इस अवसर पर पूर्व छात्रा वैशाली गट्टावार व शीतल खोडवे ने रखी. संचालन डॉ. ज्वाला नागले ने किया. आभार डॉ.अर्चना देशपांडे ने माना. भोजन अवकाश के बाद छात्राओं ने विविध कला युक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए. छात्राओं के आग्रह पर डॉ.शैलजा देशपांडे ने गीत प्रस्तुत किया. इस कार्यक्रम का संचालन मीनल पांडे ने किया. सम्मेलन का आयोजन करने के लिए अंजलि कापसे एवं माधुरी रासेकर ने प्रयास किए. सभी छात्राओं ने महाविद्यालय के उपहार देकर कृतज्ञता व्यक्त की. छात्राओं को पढाने वाले डॉ.शैलजा देशपांडे, डॉ.अभय टोंगो, प्रा.सारोलकर, प्रा.मोरे, प्रा.आडे, डॉ.वाघेला, डॉ.सरकटे, तथा वर्तमान में कार्यरत सभी प्राध्यापक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों का गुलाब पुष्प देकर स्वागत किया गया. महाविद्यालय के सभी विभागों व परिसर को भेंट देकर यादें ताजा की. सम्मेलन को सफल बनाने के लिए प्रा.दर्शना सायम, डॉ.सरिता देशमुख, डॉ.ममता दयणे, प्रा.सौरभ वगारे, वैभव चौधरी, नितीन वालदे, प्रीति तिवाडे, आशा महाडोले ने प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button