यवतमाल

दामाद ने ससुर को उतारा मौत के घाट

यवतमाल जिले के घाटंजी की घटना

* पत्नी के सामने की उसके पिता की हत्या
* मामले को दबाने का प्रयास भी किया
यवतमाल/दि.1– खेत में चौकीदार के तौर पर काम करनेवाले युवक ने अपने ससुर की लाठी से बेरहमी के साथ पिटाई करते हुए मौत के घाट उतार दिया. जिसके बाद मामले को दबाने हेतु किसी को कुछ बताये बिना ससुर का अंतिम संस्कार करने की तैयारी भी शुरू की. लेकिन इस हत्याकांड को लेकर गुप्त सूचना मिलते ही घाटंजी पुलिस हरकत में आ गई और आरोपी रविंद्र रामदास आडे (28, पाटापांगरा) को हिरासत में लिया गया.
जानकारी के मुताबिक दत्ता बापूराव मरापे (65, चिखलवर्धा, घाटंजी) अपनी बेटी अनिता व दामाद रविंद्र आडे के साथ पांढरकवडा रोड स्थित खेत में रहते थे, जो मंगलवार की शाम अपनी बेटी के साथ झोपडी के बाहर बैठकर बातचीत कर रहे थे. इसी समय उनका दामाद रविंद्र आडे बाहर से आया और पत्नी अनिता के साथ मारपीट करनी शुरू की. यह देखकर दत्ता मरापे अपनी बेटी को बचाने हेतु बीच-बचाव करने के लिए आगे बढे, तो रविंद्र ने अपने ससुर पर लाठी से भरपुर प्रहार किया. जिसमें दत्ता मरापे की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद रविंद्र ने अपनी पत्नी पर चूप रहने का दबाव बनाते हुए कहा कि, अगर यह बात सभी को पता चल गई, तो पुलिस मुझे यानी तेरे पति को गिरफ्तार कर लेगी, तो आगे तेरा क्या होगा. जिसके चलते अनिता ने अपना मूंह बंद रख लिया. इसके बाद दत्ता मरापे के शव को अंतिम संस्कार के लिए चिखलवर्धा लाया गया, लेकिन इस समय तक घाटंजी पुलिस को इस हत्याकांड की जानकारी मिल गई थी और पुलिस के दल ने चिखलवर्धा पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया. पश्चात किये गयेे पोस्टमार्टम में पता चला कि, दत्ता मरापे की मौत मारपीट की वजह से हुई है. इसके बाद दत्ता की बेटी अनिता ने पुलिस के सामने बयान देते हुए अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. जिसके आधार पर पुलिस ने ससुर के हत्यारे दामाद रविंद्र आडे को गिरफ्तार कर लिया. मामले की जांच जारी है.

Related Articles

Back to top button