दोस्त की सहायता से बेटे ने ही पिता की हत्या कर डाली
पाथ्रट देवी जलाशय में 20 दिन पहले चादर में लपेटकर लाश फेंकी थी

यवतमाल/ दि.23 – पाथ्रट देवी जलाशय में चांदर में लपेटकर फेंकी लाश मिलने से खलबली मच गई थी. बेटे ने दोस्त की सहायता से कुल्हाडी से हमला कर हत्या किये जाने की बात सामने आयी है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
मंगेश मडावी (28), गणेश दायरे (35, दोनों सावला) यह गिरफ्तार किये गए दोनों आरोपियों के नाम है. देवराव गंगाराम मडावी (55) यह हमले में मरने वाले व्यक्ति का नाम है. भाउराव गंगाराम मडावी (50) ने लालखेड पुलिस में शिकायत दी थी. जिस पर पुलिस ने अपराध दर्ज किया. देवराव मडावी व गणेश दाएयरे के बीच पुराना विवाद था. पुलिस ने उस दिशा में तहकीकात शुरु की. गणेश दायरे को गिरफ्तार किया. इसके बाद पुलिस ने जब अपना हाथ दिखाया तो गणेश दायरे ने हत्या करने का अपराध कबुल कर लिया. साथ ही देवराव का पुत्र मंगेश भी हत्या के षडयंत्र में शामिल होने की बात पुलिस को बताया.