यवतमाल प्रतिनिधि/दि.२८ – प्रकृति की मार झेलने वाले और प्रशासन की गलत रणनीतियों का शिकार किसान ने संतप्त होकर सोयाबीन के खेत में ही आग लगाकर पूरे सोयाबीन की फसल को जला दिया. यह मामला यवतमाल जिले में सामने आया है. सोयाबीन की फसल को जलाने वाले किसान का नाम मनीष जाधव बताया गया है.
यहां बता दें कि इस वर्ष यवतमाल जिले के किसानों को प्राकृतिक आपदाओं का समाना करना पड रहा है. शुरुआत में दोबारा बुआई का सामना किसानों को करना पडा. जैसे-तैसे रुपयों का जुगाड कर किसानों ने दुबारा बुआई का कार्य भी निपटाया. किसानों को दो पाई मिलने की उम्मीदें बढ गई थी. लेकिन वापसी की बारिश ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेरने का काम किया है. महागांव के किसान मनीष जाधव ने बारिश थमने के बाद सोयाबीन कटाई शुरु की लेकिन वापसी की बारिश ने सोयाबीन फसल को पूरी तरह से तबाह कर दिया. सोयाबीन के नुसान के बारे में अधिकारियों को जानकारी देने पर उन्होंने बताया कि तहसील क्षेत्र सरकारी निकषों में नहीं आता है. जिसके बाद संतप्त किसान मनीष जाधव ने सरकार का निषेध जताते हुए अपने खेत की सोयाबीन फसल को आग में स्वाह कर दिया. जिले के किसानों की वापसी की बारिश ने कमर तोड दी है. इसलिए सरकारी निकषों में बदलाव कर किसानों को सीधे तौर पर मदद दी जानी चाहिए.