यवतमाल

मध्यप्रदेश व गुजरात में सोयाबीन की किल्लत

व्यापारी कर रहे विदर्भ, मराठवाडा की मंडियों में सोयाबीन खरीदी

यवतमाल/दि.26 – सोयाबीन के सर्वाधिक प्लांट मध्यप्रदेश और गुजरात में है. इस साल मध्यप्रदेश में अतिवृष्टि के चलते सोयाबीन की फसल का नुकसान हुआ था. जिसकी वजह से सोयाबीन प्लांट में सोयाबीन की किल्लत निर्माण हुई. प्लांट चलाने के लिए राज्य में पर्याप्त मात्रा में सोयाबीन उपलब्ध नहीं होने से मध्यप्रदेश व गुजरात के व्यापारी राज्य में सोयाबीन की खरीदी कर रहे है. विदर्भ व मराठवाडा के व्यापारियों ने बडे प्रमाण में एग्रीमेंट शुरु कर दिया है. जिसमें सोयाबीन खरीदी में तेजी आ गई है. राज्य के किसानों का सोयाबीन मध्यप्रदेश व गुजरात के प्लांट में ले जाया जा रहा है.
इस साल मध्यप्रदेश में जोरदार बारिश के चलते सोयाबीन उत्पादकों को काफी नुकसान हुआ. सर्वाधिक प्लांट मध्यप्रदेश में होने की वजह से प्लांट व्यवसायियों को राज्य के विदर्भ मराठवाडा से सोयाबीन खरीदना पड रहा है. राज्य की कृषि उपजमंडियों में व्यापारी सोयाबीन की खरीदी कर रहे है. यह व्यापारी विदर्भ मराठवाडा के व्यापारियों के साथ एग्रीमेंट कर सोयाबीन की खरीदी कर रहे है. मध्यप्रदेश के इंदौर, खंडवा, द्बिदमन, लातुर, राजनगांव, मीरज, काटोल, करंजी, हिंगणघाट के व्यापारी सोयाबीन की खरीदी कर रहे है. बाजार में 6 हजार से 6,750 रुपए प्रति क्विंटल का भाव सोयाबीन को दिया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button