यवतमाल

एसपी कार्यालय से चाबी का गुच्छा चुरानेवाला निकला मनोरूग्ण

यवतमाल/दि.11 – विगत दिनों यहां के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से किसी अज्ञात व्यक्ति ने कार्यालय की चाबियों का गुच्छा चुरा लिया था. बीते शनिवार की सुबह उजागर हुई इस घटना के संदर्भ में पुलिस उप अधीक्षक माधुरी बावीस्कर की शिकायत पर इस मामले में शिकायत दर्ज करायी गयी थी. जिसके बाद शुरू की गई जांच में पता चला कि, तालाब फैल परिसर निवासी 35 वर्षीय अजींदर भोसले नामक मनोरूग्ण व्यक्ति ने एसपी कार्यालय में घुसकर चाबियों के गुच्छे को यूं ही उठा लिया था और अपने साथ लेकर चला गया था.
बता दें कि, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में स्टेनो कक्ष, रिडर ब्रांच, मंथन हॉल, अभ्यागत कक्ष, आवेदन शाखा, लेखा शाखा, आस्थापना शाखा, पत्रव्यवहार शाखा, जावक शाखा, साईबर सेल आदि कक्षों की चाबियों को स्वागत कक्ष की सीढियों के पास लगाये गये बक्से में संबंधित विभाग के कर्मचारी रखकर जाते है. शनिवार की सुबह जब सफाई कर्मचारी पांडुरंग ठवली कार्यालय में साफसफाई के लिए आया, तो उसे यहां पर एक भी चाबी दिखाई नहीं दी. काफी खोजबीन करने के बाद भी जब चाबियों का कहीं कोई पता नहीं चला, तो पुलिस अधिक्षक कार्यालय में हडकंप मच गया. इस समय तक जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. दिलीप पाटिल भुजबल भी अपने कार्यालय पहुंच चुके थे. किंतु चाबी नहीं रहने की वजह से उनके कक्ष पर भी ताला लटका हुआ था. ऐसे में इस कार्यालय के 6 कक्षों के तालों को तोडना पडा. जिसके बाद यहां पर कामकाज शुरू हो पाया. पश्चात पुलिस अधीक्षक डॉ. दिलीप पाटिल भुजबल ने इस घटना की जांच के आदेश जारी किये और एसपी कार्यालय के कर्मचारियों के बयान दर्ज किये गये. साथ ही पुलिस उप अधीक्षक माधुरी बावीस्कर की शिकायत पर शहर पुलिस स्टेशन द्वारा अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया था.

Related Articles

Back to top button