अन्य शहरमुख्य समाचारयवतमालविदर्भ

घाटंजी में चोरी हो गई एसटी बस

निगम में खलबली, पुलिस ने खोज निकाली

घाटंजी (यवतमाल)/दि.3- राज्य परिवहन निगम की बस एमएच 40-एन-9140 चोरी हो जाने की शिकायत चालक द्वारा पुलिस थाने में किए जाने से खलबली मची. किन्तु पुलिस कर्मचारी की सूझबूझ के कारण यह बस बरामद भी हो गई. बस चुराने वाले आरोपी भूषण लोणकर को पकड़ लिया गया है.
घटना के बारे में बताया जाता है कि उक्त बस चालक श्रीराम देशमुख और वाहक विजय बाभुलकर मंगलवार शाम को घाटंजी पहुंचे. हल्टींग रहने से बस डेपो में लगाई और भोजन के लिए गए. आकर देखा तो बाभुलकर चकरा गए. बस नदारद थी. जिससे घबराये देशमुख ने थाने में शिकायत की. जंगल की आग की तरह पूरे घाटंजी में खबर फैल गई. पुलिस कर्मचारी नीलेश कुंभेकर रालेगांव से लौट रहे थे. उन्हें एसटी बस दुधाना गांव के जंगल से बगैर लाइट के जाते नजर आयी. उन्हें शंका हुई. एक शख्स को साथ लेकर उन्होंने बस का पीछा किया. काफी दूर जाकर बस रुकवाई. चोरी करने वाला भूषण बबन लोणकर को पकड़कर कुंभेकर ने बस सहित थाने में लाया.

Back to top button