यवतमाल

एसटी चालक की हृदयाघात से मौत

यवतमाल/दि.2 – विगत मंगलवार को दारव्हा आगार में हडताल कर रहे एक एसटी चालक की हृदयाघात के चलते मौत हो गई है. जिसे लेकर अब एसटी कर्मचारियों में तीव्र संताप की लहर देखी जा रही है. हृदयाघात के चलते मृत हुए एसटी चालक का नाम अब्दूल जमील पठान बताया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक रेल्वे स्टेशन परिसर में रहनेवाले अब्दूल जमील दारव्हा आगार में एसटी चालक के तौर पर कार्यरत थे और चूंकि इस समय रापनि कर्मियों की अपनी मांगों को लेकर हडताल चल रही है. ऐसे में वे भी हडताल में शामिल थे. इसी दौरान मंगलवार की रात उन्हें अपने आवास पर तीव्र हृदयाघात हुआ. जिसमें उनकी मौत हो गई.
उल्लेखनीय है कि, विगत कुछ दिनों से एसटी कर्मचारियों का विविध मांगों को लेकर आंदोलन चल रहा है और रापनि प्रशासन सहित राज्य सरकार द्वारा इस हडताल को खत्म कराने हेतु काफी सख्त कदम उठाये जा रहे है. जिसके तहत अब तक कई कर्मचारियों को निलंबीत अथवा सेवामुक्त किया जा चुका है. जिसके चलते रापनि कर्मियों सहित उनके परिजनों में भी तनावपूर्ण स्थिति है. ऐसे ही हालात में अब्दूल जमील की हृदयाघात के चलते मौत हो गई. जिसे लेकर हडताल पर डटे हुए रापनि कर्मचारियों द्वारा तीव्र संताप जताया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button