यवतमाल

एसटी बस नाले में गिरी; एक मृत, 11 जख्मी

मजदूरों के वाहन को ठोस मारने से घटी दुर्घटना

यवतमाल/दि.1– अमरावती से आ रही बस की मजदूरों को ले जा रहे वाहन से जोरदार ठोस हो गई. रास्ते के मोड़ पर गुरुवार की रात 7 बजे यह दुर्घटना घटी. अनियंत्रित हुई बस नाले में जा गिरी. इस दुर्घटना में एक मजदूर की मृत्यु हो गई, वहीं तीन गंभीर रुप से जख्मी व सात अन्य गंभीर हुए हैं. ये सभी मजदूर सोनवाढोणा के होकर स्लॅब का काम पूरा कर घर की तरफ जा रहे थे.
पिंटू सुखराज जाधव (35) यह मृतक का नाम है. श्रीराम डोमाजी पवार (36), आनंद धनराज आडे (40), धर्मराज उद्धव आडे (सभी सोनवाढोणा निवासी) गंभीर रुप से जख्मी हैं. आकाश मोहन जाधव (25), पंकज विजय पवार (20), दिनेश सीताराम पवार (38), नारायण सहदेव चव्हाण (27), युवराज वसंत राठोड (30), गुरुदास दुलसिंग आडे (35), वामन शामराव पवार (40) यह जख्मी हुए हैं. से सभी सोनवाढोणा निवासी होकर यवतमाल में स्लॅब के काम पर आये थे.
गुरुवार को अपना काम खत्म कर एमएच 36/एफ.2351 वाहन से गांव की तरफ जा रहे थे. इस वाहन को उन्होंने काँक्रिट मिस्कर मशीन जोड़ी थी. शिवाजीनगर रेल्वे क्रॉसिंग के पास अमरावती से यवतमाल की ओर आ रही एसटी बस की आमने-सामने ठोस हो गई. इस धड़क के बाद वाहन के मजदूर मिक्सर मशीन पर जा गिरे वहीं एसटी बस चालक राजेश श्रीराम जाधव (45) का नियंत्रण छुट जाने से बस नाले में जा गिरी. एसटी बस में कुछ ही यात्री होने से कोई हानि नहीं हुई. इस घटना के बाद नागरिक मदद के लिए दौड़ पड़े. काफी देर तक अमरावती मार्ग का यातायात ठप हुआ था. और तीन लोगों की तबियत चिंताजनक होने की जानकारी वैद्यकीय सूत्रों ने दी है. लोहारा पुलिस घटनास्थल पर उपस्थित थी. जख्मियों को अस्पताल में भर्ती कराने में उन्होंने मदद की.

Back to top button