यवतमाल

एसटी ने 17 हजार कर्मचारियों को भिजवाया घर

27 हजार काम पर, 8 हजार को कारण बताओ नोटीस

यवतमाल/ दि.2– विलिनीकरण की मांग को लेकर हडताल में शामिल हुए 17 हजार 878 एसटी कर्मचारियों को निलंबित करने की कार्रवाई की गई और 8 हजार 67 कर्मचारियों को कारण बताओं नोटीस जारी किया गया. उनपर कार्रवाई की तलवार टंगी हुई है. दूसरी ओर बस फेरियां कम होने के कारण जनता का हाल बुरा हो रहा है. इसके साथ ही महामंडल को आर्थिक नुकसान भी हो रहा है.
एसटी महामंडल का शासन में विलिनीकरण किया जाए, इस मांग के लिए कर्मचारी पिछले 95 दिनों से हडताल पर हैं. इस दौरान पूरी यातायात व्यवस्था ठप्प हुई है. कर्मचारी काम पर लोैटे, इसके लिए महामंडल ने कई प्रयोग किये. कार्रवाई भी की गई. इसी के तहत 30 जनवरी तक 11 हजार 24 कर्मचारियों को निलंबित किया गया. महामंडल में 92 हजार 266 कर्मचारी है. उसमें से 27 हजार 288 कर्मचारी काम पर है. काम पर रहने वाले अधिकतर कर्मचारी आस्थापना विभाग के है. यातायात की दृष्टि से जरुरी रहने वाले चालक, वाहक कर्मचारी काम पर आने के लिए तैयार नहीं. अधिकारी जनप्रतिनिधियों के घर जाकर मत परिवर्तन करने का प्रयास कर रहे हेै. ऐसे में कुछ कर्मचारियों का मत परिवर्तन करने के लिए सफलता मिली है. फिलहाल 18 हजार 375 कर्मचारियों की उपस्थिति थी. 31 जनवरी को 27 हजार 288 कर्मचारी काम पर लौटे. 8 हजार 913 कर्मचारियों को काम पर लाया गया.

Related Articles

Back to top button