यवतमाल

नागरिकों की असुविधा टालने के लिये कॉल सेंटर शुरु करें

आम्ही यवतमालकर टीम ने पालकमंत्री को सौंपा निवेदन

यवतमाल/प्रतिनिधि दि.२१ – जिले में फिलहाल कोरोना का कहर जारी है. रोज सैकड़ों मरीज पाये जा रहे हैं व अनेकों की मृत्यु हो रही है. शासकीय अस्पताल में बेड की कमी, ऑक्सीजन व रेमडीसीवर की कमी निर्माण हुई है. यह कमी शीघ्र ही दूर की जाये व मरीजों की असुविधा न हो, इसके लिये कॉल सेंटर शुरु किया जाये तथा ग्रामीण भाग के नागरिकों को तहसील स्तर पर उपचार की सुविधा की जाये सहित विविध मांगों का निवेदन जिले के पालकमंत्री संदीपानराव भुमरे व सांसद भावना गवली को यवतमालकर टीम के संयोजक अमित मिश्रा, कोअर कमेटी सदस्य विजय कुमार बुंदेला, आम्ही यवमालकर टीम के शहर युवा अध्यक्ष आकाश सिंघानिया, सुधीर कैपिल्यवार ने दिया.
आम्ही यवतमालकर टीम व्दारा पालकमंत्री को दिये गये निवेदन में गत वर्ष पानी की किल्लत के समय लायी गई करोड़ो रुपए की अमृत योजना घोटाले की जांच करने व ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट कर ने तथा दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाये. यवतमाल के घनकचरा व्यवस्था सुधारने, घंटा गाड़ी कामगारों का पगार देने, निजी स्कूलों की फीस 50 प्रतिशत करने, कोरोना के कारण विद्युत बिल माफ करने, बिजली न काटने, नगर परिषद व्दारा घर टैक्स माफ करने, पवित्र रमजान महिने में जीवन प्राधिकरण की ओर से एक दिन आड़ पीने का पानी छोड़ने, यवतमाल जिला मध्यवर्ती बैंक का आर्थिक घोटाला की सीबीआय जांच करने, यवतमाल जिले के आत्महत्याग्रस्त किसान परिवार को पैसे देने, बैंड वाले, कलाकार , ऑटोवाले, कटिंग वाले व छोटे व्यापारियों को शासन व्दारा तुरंत 30 हजार रुपए महीना आर्थिक मदद करने की मांग का निवेदन पालकमंत्री को दिया गयाय इस समय उचित कार्रवाई करने का आश्वासन आम्ही यवतमालकर टीम के शिष्ट मंडल को दिया गया.

Related Articles

Back to top button