* 10 घंटे बाद पूर्ववत सुचारू
यवतमाल/दि.1– यवतमाल जिले में आंधी तूफान के साथ हुई बारिश से बिजली आपूर्ति खंडित हुई. प्रात: तीन बजे खंडित हुई 6 उपकेंद्र और इस पर निर्भर 243 गांव की बिजली आपूर्ति महावितरण कर्मचारियों के निरंतर प्रयास से 10 घंटे बाद पूर्ववत की गई. तूफान के कारण महावितरण के हुए नुकसान को देखते हुए प्रभावित हुई बिजली यंत्रणा के सुधार कार्य को अमरावती परिमंडल के मुख्य अभियंता ज्ञानेश कुलकर्णी और यवतमाल जिले के प्रभारी अधीक्षक अभियंता दीपक देवहाते के मार्गदर्शन में गति दी जा रही है. आंधी तूफान के साथ हुई बारिश से विभाग अंतर्गत 33 केवी निंभी भोजला, 33 केवी चोंढी और पांढरकवडा विभाग के 33 केवी कोठा, पुसद इन 6 उपकेंद्रों को बिजली आपूर्ति करने वाले 33 केवी बिजली लाइन पर तथा इस उपकेंद्र से बिजली आपूर्ति करने वाले लो-वोल्टेज लाइन पर पेड गिरने से विद्युत पोल का नुकसान हुआ.