मुख्य समाचारयवतमाल

नांदगव्हाण घाट में विचित्र हादसा, दो की मौत

यवतमाल/दि.2– समिपस्थ हिवरखेड से महागांव के बीच रहने वाले नांदगव्हाण घाट में हुए अजीबो-गरीब हादसे में वोल्वो ट्रक के नीचे दबकर दो लोगों की मौत हो गई. जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस का दल तुरंत मौके पर पहुंचा तथा मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया. साथ ही हादसे में घायल एक व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस हादसे की वजह से उमरखेड से महागांव के बीच वाहनों का आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई थी.

Back to top button