यवतमाल

परीक्षा में अंक कम मिलने पर छात्रा ने लगाई फांसी

वणी शहर के पास लालगुडा की घटना

यवतमाल/ दि.10 – बारहवीं की परीक्षा में अपेक्षा से कम अंक मिलने के कारण एक छात्रा ने खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना वणी शहर के समीप लालगुडा में कल गुरुवार की सुबह 10 बजे घटी.
शेजल उर्फ मोनू अनिल सालुरकर (17) यह फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाली छात्रा का नाम है. शेजल को 12वीं की परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त होंगे, ऐसी अपेक्षा थी. बुधवार को 12 का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया. इसमें शेजल को केवल 65 प्रतिशत अंक मिले. अपेक्षा से भी कम अंक मिलने के कारण वह निराश हो गई. गुरुवार की सुबह घर में कोई नहीं था, इसका लाभ उठाते हुए शेजल ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. शेजल वणी के लोकमान्य तिलक महाविद्यालय में कॉमर्स शाखा की 12वीं की छात्रा थी. शेजल के पिता अनिल सालुरकर राजमंस्त्री का काम करते है और मां दालमिल में मजदूरी का काम करती है.

Back to top button