शिवसेना उपशहर प्रमुख से त्रस्त कर्मचारी की आत्महत्या
आत्महत्या से पहले वीडियो तैयार कर कारण बताया
यवतमाल/प्रतिनिधि दि.१० – शिवसेना के दिग्रस उपशहर प्रमुख रहने वाले महिला की ब्लैकमेलिंग से त्रस्त होकर एक नगर परिषद कर्मचारी ने आत्महत्या की. यह घटना बुधवार शाम के समय घटीत हुई. इस कर्मचारी ने आत्महत्या से पहले वीडियो तैयार कर अपने उपर अन्याय का बखान किया.
अनिल अशोक उबाले यह आत्महत्याग्रस्त नगर परिषद कर्मचारी का नाम है. उन्होंने अपने वीडियो में शिवसेना की दिग्रस उपशहर प्रमुख रहने वाली महिला ने विधायक संजय राठोड का धाक दिखाकर पिछले 7 वर्षों से वह पैसे वसूल रही है. हाल ही में उसने 5 लाख की मांग की. उतनी रकम न रहने से 2 लाख रुपए जमा किये. 3 लाख रुपए देना संभव न रहने की जानकारी दी. फिर भी अत्याचार नहीं थमा. जिससे उन्हें आत्महत्या करनी पड रही है. इसके बाद मित्र, रिश्तेदारों को न्याय दिलवाना चाहिए, ऐसा भी उन्होंने वीडियो में कहा है. आत्महत्या के पहले अनिल ने चाची व मां के साथ संपर्क कर वह आत्महत्या कर रहा है, ऐसा बताया था. दोनों ने उसे समझाया. फिर भी उन्होंने निर्णय नहीं बदला. इस घटना पर संतप्त हुए अनिल के रिश्तेदारों ने दिग्रस पुलिस थाने में जाकर इस महिला को गिरफ्तार करने की मांग की.