यवतमाल

पहली बार बची, दूसरी बार डूबी

युवती ने बेंबला प्रकल्प में कुदकर दी जान

यवतमाल/दि.18 – कलंब तहसील अंतर्गत आने वाली अमरी में बीते मंगलवार की दोपहर एक युवती ने गांव के समीप से बहने वाले बेंबला प्रकल्प में कुद कर आत्महत्या का प्रयास किया, लेकिन वहां पर मौजूद युवकों ने उसे बचा लिया. मगर कुछ देर के बाद युवती ने फिर से प्रकल्प में कुदकर आत्महत्या की. आत्महत्या करने वाली युवती का नाम मयुरी श्रीधर भोयर बताया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार उमरी निवासी मयुरी श्रीधर भोयर नामक युवती ने मंगलवार की दोपहर बेंबला प्रकल्प में छलांग लगाई थी. छलांग लगाने की आवाज सुनकर पास में रहने वाले कुछ युवकों ने आवाज की दिशा में दौड लगाई और प्रकल्प में कुदकर पानी में बह रही मयुरी को पानी के बाहर निकालकर उसकी जान बचाई और उसे समझाईश देकर उसके घर तक पहुंचाया, लेकिन कुछ देर बाद मयुरी घर से निकलर सीधे बेंबला प्रकल्प पर पहुंची और फिर से प्रकल्प में कुदकर अपनी जान दे दी. मगर इस समय उसे बचाने के लिए वहां पर कोई भी मौजूद नहीं था. जिसके कारण मयुरी पानी के बहाव में बह गई. बुधवार को उसका शव प्रकल्प में दिखाई दिया. कलंब पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर आगे की जांच पुलिस कर रही है.

Related Articles

Back to top button