यवतमाल/दि.13– शिवसेना (उद्धव बालासाहब ठाकरे) पार्टी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा कि भाजपा जिस भावना गवली पर भ्रष्टाचारी होने का आरोप लगा रही थी, वहीं भाजपा अब गठबंधन होते ही आरोप पीछे ले रही है। यवतमाल में दोगों ने गद्दारी की हैं. उन्होंने शिवसेना से ही नहीं तो जनता से विश्वासघात किया है. ऐसे खोके में बंद गद्दार अब चुनके नहीं आएंगे. लिगांव के गांधी लेआउट के प्रांगण में मंगलवार को दोपहर में आयोजित संवाद मेले में ठाकरे ने शिवसेना छोड़ कर गए नेताओं पर जमकर हल्लाबोल किया.उन्होंने मतदाताओं से आनेवाले चुनाव में भ्रष्टाचारियों को अभयदान देनेवाली भाजपा को सबक सिखाने का आह्वान किया.
उच्चतम न्यायालय में चल रहे चुनावी पार्टी फंड मामले में ठाकरे ने कहा कि कांग्रेस के खाते में 70 वर्ष में सिर्फ 600 करोड़ रुपए जमा है, तो मात्र 10 साल में 7 हजार करोड़ भाजपा के खाते में आए हैं. इस पर से देश को कौनसी पार्टी लूट रही है, इसकी जानकारी जनता को मिल रही है. इसलिए आनेवाले चुनाव में भ्रष्टचारियों को पनाह देनेवाली भाजपा को सबक सिखाना जरूरी है.