शिक्षक विठ्ठलराव चौधरी के देहदान का संकल्प पूर्ण
यवतमाल/दि.3- आर्णी के ज्येष्ठ नागरिक संगठना के अध्यक्ष तथा विट्ठल मंदिर के उपाध्यक्ष विठ्ठलराव चौधरी (82 वर्ष) का निधन 1 मई की शाम 9 बजे हो गया. वे अपने पश्चात पत्नी, 3 बेटे, एक बेटी सहित भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं. विविध धार्मिक व सामाजिक कार्यों में विठ्ठलराव का सक्रिय सहभाग रहा है. विठ्ठलराव ने मृत्यु पश्चात देहदान का संकल्प एकता जिला देहदान समिति से किया था. उनके निवास स्थान पर 2 मई की सुबह शोकसभा ली गई. इस समय देहदान समिति के जिलाध्यक्ष समीना शेख, देहदान समिति तहसील अध्यक्ष विनायक थोडगे,अरविंद सरोदे,समिति के पदाधिकारी, भारती शाला के शिक्षक, विठ्ठल मंदिर के पदधिकारी, मराठा सेवा संघ के पदाधिकारी, मराठा सेवा संघ के पदाधिकारी शिक्षक संगठना के राजुदास जाधव,सनराईस शाला के कांतीलाल कोठारी, न्यायमूर्ति संतोष गरड,पतंजली योगा के चोरडीया, गांव के मान्यवर आदि उपस्थित थे. वसंतराव नाईक शासकीय महाविद्यालय में उनके पुत्र महेश, विरेन्द्र, तेजेन्द्र चौधरी, रिश्तेदारों के व देहदान समिति सचिव खालीक शेख, गणेश हिरोले, प्रा. किशोर बुटले, प्रा. अशोक राऊत, आरीफ शेख की उपस्थिति में शरीररचना शास्त्र विभाग के डॉ. गजानन म्हस्के को देहदान किया गया.