यवतमाल/ दि.30– बैंक खाते का ऑनलाइन लेन-देन करने के लिए कई एप विकसित की गई है. यह एप बैंक खाते से लिंक कर इसके माध्यम से व्यवहार किया जाता है. इसी तरह योनो एप कई लोग उपयोग करते है. इसे बंद कर दो शिक्षकों के खाते से 8 लाख 67 हजार रुपए चार बार ट्रान्जेक्शन कर निकाल लिये.
यह घटना शनिवार की सुबह 8.30 से दोपहर 3.30 बजे के बीच घटी. किशोर भास्कर बनारसे यह आदर्श शिक्षक है. उनका स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में खाता है. उन्होंने योनो एप बैंक खाते से लिंक किया है. इस एप के माध्यम से वे पिछले दो वर्षों से रोजाना का लेन-देन करते है. शनिवार की सुबह उन्होंने बिल भरने के लिए योनो एप खोलकर देखा, मगर वह एप खुला नहीं. तब उन्होंने एटीएम से बिल अदा किया. इसके बाद दोपहर 3.30 बजे योनो एप पर बलैंस चेक करने के लिए खोलकर देखा फिर भी वह खुल नहीं रहा था. इस बीच उन्हें मैसेज आया यह एप बंद है इस पैन कार्ड लिंक करे. ऑनलाइन देखा तो बैंक से उन्हें फोन आया कि, तुम्हारे खाते से ट्रान्जेक्शन हुआ है. धोखाधडी होने की बात समझ में जाने पर पुलिस थाने में शिकायत दी.