* अन्यथा मंत्रालय की ओर से आजाद मैदान से अर्धनग्न आंदोलन
यवतमाल/ दि.29– पांच वर्ष से अधिक हो गये. किंतु यवतमालवासियों को अमृत योजना के पानी का लाभ नहीं मिला है. जीवन प्राधिकरण की लापरवाही से योजना पर अमल न किए जाने से परेशान हुए गुरूदेव युवा संघ के अध्यक्ष ने राज्य की जलापूर्ति मंत्री गुलाबराव पाटिल से योजना पर अमल करने की मांग की है.
अप्रैल 2017 मेें केन्द्र सरकार पुरस्कृत अमृत योजना शहर के लिए मंजूर हुई. बेंबला बांध से शहर को 24 घंटे जलापूर्ति करने की योजना थी. दो वर्ष मेें योजना को पूरा करने का आश्वासन कुछ नेताओं ने दिया था. किंतु आज पांच वर्ष से अधिक हो गये. फिर भी इस योेजना को गति नहीं मिली. जीवन प्राधिकरण विभाग को इस योजना को पूर्णत्व की ओर ले जाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. उसके बाद नगर परिषद की ओर से वर्ग की जायेगी. जीवन प्राधिकरण ने आडके नामक ठेकेदार कंपनी को इस काम की निविदा दी है. किंतु प्रत्यक्ष मेें जीवन प्राधिकरण और संबंधित ठेकेदार में समन्वयक न होने का दिखाई दे रहा है. विगत पांच वर्ष से प्रलंबित अमृत योजना को कार्यान्वित करने के लिए वे उदासीन होने का दिखाई दे रहा है. 302 करोड रूपये का इस योजना पर पानी फिरेगा कि क्या ऐसा भय भी व्यक्त किया जा रहा है. इस योजना को गति देनेे के लिए गुरूदेव युवा संघ के मनोज गेडाम ने राज्य के जलापूर्ति मंत्री गुलाबराव पाटिल व मुख्यमंत्री के सचिवालय में प्रयास किया है. उन्होंने इन दोनों जगहो पर अमृत योजना की वास्तविकता रखी. तत्काल इस योजना के काम में गति नहीं दी गई तो आजाद मैदान मंत्रालय अर्धनग्न आंदोलन करने की चेतावनी गेडाम ने निवेदन में दी है.