महाराष्ट्रयवतमाल

वर्धा जिले के युवक का शव यवतमाल में मिला

यवतमाल/दि. 9– जिले के वडगांव जंगल थाना क्षेत्र में आनेवाले दुधाना शिवार में रविवार को सुबह एक युवक का शव बरामद हुआ. इस युवक द्वारा जहर गटककर आत्महत्या की रहने की बात घटनास्थल पर दिखाई दी परिस्थिति से उजागर होती है. मृतक युवक का नाम वर्धा जिले के वायगांव निवासी रुपेश मोरेश्वर महाजन (28) है.
दुधाना ग्राम के पुलिस पाटिल अशोक बिलोने ने खेत में अज्ञात युवक का शव रहने की शिकायत दर्ज की. मृतक के जेब में स्थित मोबाइल पर आए कॉल पर से पुलिस को शिनाख्त हुई. रुपेश महाजन के रुप में यह शिनाख्त की गई. वह मोटर साइकिल क्रमांक एमएच 32-एसी-7345 पर सवार होकर आया था. ऐसी जानकारी दी गई. वडगांव पुलिस आगे जांच कर रही है.

Back to top button