छात्रा को नागपुर ले जाकर बस चालक ने किया अत्याचार
आरोपी गिरफ्तार, उमरखेड पुलिस ने किया मामला दर्ज

उमरखेड/दि.25– यहां के शासकीय छात्रावास में रहकर शिक्षा लेने वाली कक्षा 11 वीं की छात्रा पर बस चालक ने नागपुर ले जाकर अत्याचार किया रहने का मामला उजागर हुआ है. इस प्रकरण में बस चालक उमरखेड पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किये गये आरोपी बस चालक का नाम उमरखेड निवासी संदीप विठ्ठल कदम (40) है.
जानकारी के मुताबिक आरोपी संदीप कदम नागपुर बस डिपो में कार्यरत है. उमरखेड के छात्रावास की पीडिता से इस आरोपी की कुछ दिन पूर्व पहचान हुई थी. पश्चात चालक हमेशा छात्रावास में उसे मिलने के लिए आता था. 22 मार्च को संबंधित छात्रा ने अपने गांव जाने के लिए छात्रावास के लिपिक को छुट्टी का आवेदन दिया. पश्चात रजिस्टर पर हस्ताक्षर कर छात्रा दोपहर 4.30 बजे के दौरान उमरखेड बस स्टैंड पर पहुंची. उस समय चालक संदीप उसे मिला. उसने उसे नांदेड उसके साथ चलने कहा. उसके मुताबिक पीडिता बस चालक के साथ नांदेड गई. चालक की नांदेड-नागपुर बस पर ड्यूटी रहने से उसने उसी बस में पीडिता को बिठाया. पश्चात उमरखेड आने पर मां के साथ पुलिस स्टेशन पहुंचकर शिकायत दर्ज की. इस आधार पर पुलिस ने चालक पर मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
* रुम पर ले जाकर किया शोषण
22 मार्च को चालक रात 10.30 बजे पीडिता के साथ नागपुर रवाना हुआ. रविवार 23 मार्च को तडके 5 बजे के दौरान नागपुर पहुंचने के बाद वह पीडिता को एक रुम पर लेकर गया था. वहां उसने पीडित छात्रा पर लैंगिक अत्याचार किया. पश्चात दोपहर 4 बजे नागपुर से सोलापुर बस से पीडिता को उमरखेड के लिए साथ लेकर रवाना हुआ. छात्रा ने अपने साथ हुई आपबीती फोन पर अपने चाचा को बतायी. पश्चात उमरखेड पहुंचते ही पीडिता ने अपनी मां के साथ पुलिस स्टेशन पहुंचकर शिकायत दर्ज की. मामले की जांच पुलिस आगे कर रही है.