यवतमाल

निजी वाहन चालक ने बस चालक को पट्टे से पीटा

यवतमाल /दि.24– निजी कार चालक ने कमर का पट्टा निकालकर एसटी बस चालक के साथ बेदम मारपीट की. यह घटना सोमवार 22 जनवरी को सुबह 10.30 बजे के दौरान घाटंजी बायपास रोड पर घटी. मामले की शिकायत अवधूतवाडी थाने में की गई है. शिकायत लेने में देरी करने से कुछ एसटी कर्मचारियों ने यवतमाल डिपो के सामने आंदोलन कर अपना रोष व्यक्त किया.

जानकारी के मुताबिक जिस एसटी बस चालक से मारपीट की गई उसका नाम यवतमाल निवासी ज्ञानेश्वर देवराव जाधव है. वह घाटंजी से एमएच-06/एस-8045 क्रमांक की एसटी बस लेकर यवतमाल की तरफ आ रहा था. यवतमाल के निकट राष्ट्रीय महामार्ग पर घाटंजी बायपास पर मोड पार करते समय दुर्घटना हो गई. नागपुर की तरफ से आ रही एमएच-31/ईक्यू-1101 क्रमांक की कार की बस के साथ भिडंत हो गई. चालक ज्ञानेश्वर जाधव स्टेअरिंग पर रहते उसे कार चालक ने पकडकर नीचे खींचा और पट्टा निकालकर उसके साथ मारपीट शुरु कर दी. किसी तरह अपनी जान बचाकर जाधव यवतमाल के अवधूतवाडी पुलिस स्टेशन पहुंचे. जहां शिकायत लेने में देरी करने से कुछ कर्मचारियों ने महामंडल के यवतमाल डिपो के सामने आंदोलन शुरु कर दिया था. पश्चात यवतमाल डिपो के अधिकारियों ने अवधुतवाडी थाना पहुंचकर आरोपी कार चालक के खिलाफ कडी कार्रवाई करने की मांग की. पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

Back to top button