यवतमाल

वसूली के लिए महावितरण के संचालक मैदान में उतरे

315 करोड रूपये जमा करने का टार्गेट

यवतमाल प्रतिनिधि/दि.१७ – बकाया रकम रहने से महावितरण के हालात काफी बिगड चुके है. जिसके चलते अब बकाया वसूली के लिए वसूली अभियान तेज कर दिया गया है. प्रभावी रूप से वसूली के लिए महावितरण के संचालक भालचंद्र खंडाईत भी मैदान में उतर गये है. नागपुर प्रादेशिक विभाग की जिम्मेदारी उन पर सौंपी गयी है. सोमवार को खंडाईत ने यवतमाल में भेट दी. जिले को मार्च से पूर्व 315 करोड रूपयों की वसूली का लक्ष्य उन्होंने दिया है. महावितरण के अध्यक्ष व प्रंबधकीय संचालक विजय सिंघल ने सभी श्रेणियों में बकाया को शत-प्रतिशत वसूल करने के निर्देश दिये है. जिसके तहत 100 फीसदी वसूली के लिए सभी अधिकारी, कर्मचारी मुहिम में जुट गये है. नागपुर प्रादेशिक विभाग का कामकाज सुचारू ढंग से चलानेवाले महावितरण के संचालक भालचंद्र खंडाईत पर नागपुर विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. कर्मचारियों ने केवल कार्यालय में न बैठते हुए दौरे निकालने, सम्मेलन आयोजीत करने, ग्राहकों से प्रत्यक्ष मुलाकात कर उनको बिजली बिल भरने के लिए प्रोत्साहित करने की सुचनाएं दी है. बिजली बिल का भुगतान नहीं करने पर नोटीस देकर निर्धारित अवधि के बाद बिजली आपूर्ति खंडित करने के आदेश दिये.
हाल की घडी में कृषि ग्राहक छोडकर औद्योगिक, कमर्शियल व घरेलू ग्राहकों की बकाया रकम वसूल करने के आदेश है. खंडाईत ने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली है. इस बैठक में वसूली करने के आदेश उन्होंने दिये है. 31 मार्च तक जिले के महावितरण के अधिकारियों को तकरीबन 315 करोड रूपयों के वसूली का लक्ष्य दिया गया है. वसूली करते समय कर्मचारियों से नियमित ब्यौरा लेने के आदेश भी खंडाईत ने दिये. बैठक में अधिक्षक अभियंता सुरेश मडावी सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button