पांढरकवडा में फिल्म एक्टर कंगना रनौत का जलाया पुतला
दिल्ली के किसानों को आतंकवादी कहने का जताया रोष

-
किसान नेता किशोर तिवारी ने की कंगना की फिल्मों पर बहिष्कार डालने की घोषणा
यवतमाल/दि.४– दिल्ली में आंदोलन करनेवाले किसानों को आतंकवादी कहने पर यवतमाल जिले के पांढरकवड़ा में किसान विधवा महिलाओं ने फिल्म एक्ट्रेस कंगना रनौत का पुतला जलाकर अपना रोष जताया. वहीं इस दौरान किसान नेता किशोर तिवारी ने भी कंगना रनौत की फिल्मों का बहिष्कार करने की घोषणा की.
होय, आम्ही शेतकरी आहोत, पण आम्ही अतिरेकी नाही, यह आंदोलन पांढरकवड़ा में किया गया. बता दें कि पांढरकवडा की विधवा किसान गणतंत्र दिवस पर दिल्ली के किसान आंदोलन में शामिल हुई थीं. इसीलिए उनकी भावनाएं अत्याधिक तीव्र दिखाई दे रही है. कंगना के बेतूके बयान का महिलाओं ने निषेध जताया है.
इस आंदोलन में किसान नेता किशोर तिवारी, समाजसेविका स्मिता तिवारी, किसान विधवा भारती पवार, पौर्णिमा कोपुलवार, कविता सिद्म, लक्ष्मी गिरवार, राम थमके, वंदना मोहर्ले, रेखा गुरनाले, अपर्णा मालिकर, योगिता चौधरी सहित पूर्व नगराध्यक्ष अनिल तिवारी, अंकित नैताम, सुनील राऊत, सुरेश तलमले, नीलेश जयस्वाल, मनोज चव्हाण, संदीप जाजुलवार, चंदन जैनकर, प्रदीप कोसरे, बबलू धुर्वे, आशुतोष अंबाडे आदि शामिल हुए.