छोटे भाई की हत्या करने वाले बडे भाई ने की खुदकुशी
यवतमाल जिले के पुसद तहसील की घटना

यवतमाल/दि.1 – मोटर साइकिल इस्तेमाल करने के कारण पर से बडे भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी. यह घटना 28 मार्च को पुसद तहसील के शेंबाल पिंप्री ग्राम में घटित हुई थी. इस प्रकरण में पुसद तहसील के खंडाला पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था. तब से फरार रहे आरोपी बडे भाई ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना सोमवार को उजागर हुई. आत्महत्या करने वाले युवक का नाम मनीष जयवंत शिरपुले (23) है. यह घटना विदर्भ-मराठवाडा सीमा पर स्थित कलमनुरी ग्राम में उजागर हुई.
जानकारी के मुताबिक मनीष शिरपुले द्वारा ली गई दुपहिया दुरुस्त कर उसका छोटा भाई दिनेश शिरपुले इस्तेमाल कर रहा था. इस बात पर से दोनों भाईयों में विवाद हो रहा था. शुक्रवार 28 मार्च की रात 8.30 से 9 बजे के दौरान मनीष ने छोटे भाई दिनेश के सिर पर फावडे से वार कर उसकी हत्या कर दी. छोटे भाई की हत्या कर बडा भाई घटनास्थल से फरार हो गया था. घटना की जानकारी मिलने पर खंडाला पुलिस ने आरोपी मनीष शिरपुले पर मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु की थी. पुसद तहसील का शेंबाल पिंप्री गांव विदर्भ और मराठवाडा की सीमा पर है. इस गांव से कुछ दूरी पर हिंगोली तहसील का कलमनुरी गांव है. इस गांव से सटकर कलमनुरी परिसर में उसका मोबाईल लोकेशन दिखाई दे रहा था. खंडाला पुलिस ने वहां पहुंचकर मनीष की तलाश शुरु की. लेकिन आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लगा. सोमवार को सुबह दिनेश की हत्या करने वाला मनीष यह कलमनुरी परिसर के एक टेकडी पर है, ऐसी जानकारी खंडाला पुलिस को मिली थी. इस आधार पर उपनिरीक्षक कायंदे और गोपाल पांडे वहां गये. कलमनुरी पुलिस की सहायता लेकर किंचालेश्वर महादेव मंदिर के पीछे दत्त मंदिर टेकडी पर पहुंचे. वहां दिनेश की हत्या करने वाला आरोपी मनीष शिरपुले फांसी पर लटका दिखाई दिया. कलमनुरी पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. मामले की जांच कलमनुरी पुलिस आगे कर रही है. इस घटना की जानकारी शेंबाल पिंप्री में पहुंचते ही गांव में शोक व्याप्त है.