यवतमाल

वृध्द किसान ने लगाई फांसी

यवतमाल/दि.11  – नेर के अशोक नगर में रहने वाले शंकर मारोती ढाणके नामक 70 वर्षीय किसान ने कर्ज से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना रविवार की रात घटी. किसान शंकर के पास 2 एकड खेती है. उसपर बैंक का कर्ज, उपर से फसल न होेने के कारण कर्ज अदा करने की चिंता सताने लगी. ऐसे में रविवार की रात घर के अन्य सदस्य सो रहे थे, इसका अवसर देखकर शंकर ढाणके ने फांसी लगाकर इहलिला समाप्त कर ली. शंकर के पीछे पत्नी, बेटा, पांच बेटी ऐसा भरापुरा परिवार है.

Back to top button