यवतमाल

पिता, पुत्र ने दाराती व चाकू से युवक को मार डाला

बहन के साथ किया था अपशब्दों का प्रयोग

  • नेर तहसील के आजनी गांव की घटना

  • दोनों हत्यारे गिरफ्तार

यवतमाल – आंगन में साफसफाई कर रही एक युवती को छेडते हुए अपशब्दों का उपयोग किया. इस बात से नाराज हुए भाई ने उस युवक से उस युवक से उसका जवाब पूछा तो उसे भी अपमानित किया. जिससे वह बौखला गया तब भाई ने अपने पिता के सहयोग से देर रात के समय खेत में जाकर दराती व चाकू से सपासप वार कर हत्या कर डाली. यह सनसनीखेज घटना नेर तहसील के आजनी गांव में घटी. पुलिस ने हत्यारे दोनों पिता, पुत्र को गिरफ्तार किया है.

अवधूत सुभाष इंगले (३०, आजनी) यह पिता, पुत्र के हमले में मारे गए युवक का नाम है. रामदास भानुदास पवार (४८), यशवंत उर्फ ऋतिक रामदास पवार (२०) यह हत्या करने वाले दोनों पिता पुत्र का नाम है. बुधवार की शाम आरोपी यशवंत की बहन मृतक की बहन के साथ बात कर रही थी. उस समय मृतक अवधूत शराब की नशे में वहां आया और उसकी बहन से कहने लगा, ्नया भंगार लोगों से बात कर रही है, कहकर अश्लिल शब्दों में अपमानित किया. पिता, पुत्र ने उसे समझाने की कोशिश की. मगर मृतक ने उनसे भी विवाद किया और दोनों पिता, पुत्र का गुस्सा देखते हुए अवधूत दबे पांव खिसक लिया. मगर पिता, पुत्र के मस्तिष्क का गुस्सा शांत नहीं हुआ. रात के समय दोनों पिता, पुत्र ने चाकू और दराती साथ लेकर अवधूत के घर जा धमके. मगर अवधूत घर में नहीं मिला, जिससे उनका गुस्सा परवाने पर चढ गया. देर रात तक अवधूत घर न आने के कारण युवती के भाई यशवंत ने उसकी खोज शुरु की और खेत में जाकर अवधूत को मौत के घाट उतार दिया. अवधूत घर नहीं लौटा इसके कारण परिवार व पडोसियों ने उसे खोजने की कोशिश की. गुरुवार की सुबह खून से लथपत अवस्था में अवधूत की लाश खेत में दिखाई दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर हत्यारे दोनों पिता, पुत्र को गिरफ्तार कर लिया. नेर तहसील में एक माह में हत्या की दूसरी घटना होने से परिसर में खलबली मच गई है.

Related Articles

Back to top button