प्रतिनिधि/दि.३१
यवतमाल– वर्धा-यवतमाल-नांदेड यह नया रेल मार्ग पोहरा देवी क्षेत्र से नहीं गुजरेगा इसे लेकर सोशल मीडिया के जरीए अफवाएं फैलायी जा रही है. वास्तविक रुप से यह नया रेल मार्ग पोहरादेवी से बिछाया जाए इसके लिए सांसद भावना गवली ने रेल प्रकल्प में प्रावधान कराया था. इसलिए सोशल मीडिया पर रेल मार्ग परावर्तित करने की जो अफवाह फैलायी जा रही है. उसे नजर अंदाज करने का आहवान सांसद भावना गवली ने बंजारा समाज बंधुओं से किया है. यहां बता दे कि, वर्धा-यवतमाल-नांदेड रेल मार्ग का कार्य तेजी से चल रहा है. इस रेल मार्ग को गति देने का प्रयास संासद भावना गवली लगातार कर रही है. वर्धा से यवतमाल रेल लाइन के लिए आवश्यक मिट्टी कार्य लगभग पूरा हो रहा है. कंलब क्षेत्र में रेल लाइन बिछाने का काम भी शीघ्र शुरु होने वाला है काम बेहतर ढंग से चल रहा है. लेकिन इस बीच सोशल मीडिया के जरीए कुछ लोग बंजारा समुदाय को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे है. वर्धा-यवतमाल-नांदेड इस रेल मार्ग के लिए बंजारा समाज से काशी के रुप में संबोधे जाने वाले पोहरा देवी गांव आता है. पोहरा देवी में देशभर के बंजारा बंधू दर्शन के लिए आते है. इसलिए बंजारा बंधूओं की असुविधा टालने के लिए सांसद गवली केंद्र सरकार के पास लगातार प्रयास कर रही है और उन्होंने ही रेल मार्ग को पोहरा देवी की दिशा से बढा लिया है. पोहरा देवी का क्षेत्र वाशिम जिले में आता है. वहंा के भूसंपादन प्रक्रिया दो साल पहले पूरी कर ली गई है. इसलिए सांसद गवली ने समाज बंधुओं से अफवाहों से दूर रहने का आहवान किया है.