* यवतमाल के मेडिकल कॉलेज की घटना
* आरोपी गिरफ्तार, डॉ. सैबिस्टीयन पर इलाज जारी
यवतमाल/दि.6 – यवतमाल के मेडिकल कॉलेज में इलाज करा रहे मरीज सूरज ठाकुर ने ड्यूटी पर तैनात डॉ. सैबिस्टीयन के गले पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया. यह सनसनीखेज घटना कल गुरुवार की रात 8.30 बजे यवतमाल के वसंतराव नाइक सरकारी मेडिकल कॉलेज के वार्ड क्रमांक 25 में घटी. हमले में घायल डॉक्टर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. वहीं हमलावर मरीज को शहर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. डॉक्टर की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाते हुए अन्य डॉक्टरों ने कामबंद आंदोलन शुरु किया है.
सर्जरी विभाग में पदव्युत्तर अभ्यासक्रम के प्रथम वर्ष में रहने वाले तमिलनाडू निवासी डॉ. सैबिस्टीयन उनके साथी डॉ. अभिषेक झा के साथ वार्ड क्रमांक 25 में राउंड पर गए थे. मरीजों की जांच करते समय वहां भर्ती मरीज सूरज ठाकुर (सावर) ने खुद की थैली में लाया चाकू निकालकर डॉ. सैबिस्टीयन के गले पर वार कर दिया. सौभाग्य से यह वार गले पर न लगते हुए दाढी और गाल पर लगा. जिसके कारण डॉक्टर घायल हो गया. डॉक्टर को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया. पुलिस ने आरोपी सूरज ठाकुर के खिलाफ अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. मगर डॉक्टरों पर बार-बार इस तरह हमला होने के कारण डॉक्टरों ने आरोपी के खिलाफ कडी कार्रवाई करने और डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाने की मांग को लेकर कामबंद आंदोलन शुरु किया है. आरोपी ने डॉक्टर पर चाकू से हमला क्यों किया, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया. पुलिस इस दिशा में तहकीकात कर रही है.