यवतमाल

लंबी दूरी की शिवशाही बस की टिकट दर ट्रवल्स से ज्यादा महंगी

यात्रियों की संख्या लगातार कम होने लगी हेै

यवतमाल/ दि.8 – एसटी की हडताल के बाद नई तस्वीर और कुछ नया समीकरण सामने आया है. केवल व्यवसायिक के रुप में ट्रवल्स की ओर देखा जाता है. यही समझ दूर करने की शुरुआत ट्रवल्स चालकों ने की है. इस तुलना में शिवशाही बस की दर ट्रवल्स बस से ज्यादा बढ चुकी है. इस वजह से शिवशाही बस यात्रियों की संख्या लगातार कम होती जा रही है.
ट्रवल्स के प्रतिस्पर्धक के रुप में शिवशाही बस रास्ते पर उतरी है. परंतु इन बसों में मेन्टनन्स जैसा चाहिए वैसा नहीं हो रहा है. महामंडल के पास रहने वाली 200 में से गिनती की बस रास्ते पर दोैड रही है. शिवशाही बस के स्पेअर पार्ट्स वरिष्ठ कार्यालय की ओर से प्राप्त नहीं हुए, इसके अलावा इस बस की टिकट ट्रवल्स बस की तुलना में अधिक है. इस वजह से शिवशाही बस में यात्रियों की भारी कमी दिखाई दे रही है. ट्रवल्स बस में स्वच्छता पर जोर दिया जाता है. उसमें मनोजरंजन के साधनन भी है. जबकि शिवशाही बस में यात्रा करते समय केवल एसी देखने को मिलता है, साफसफाई पर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया जाता है. अच्छी सेवा देने पर ट्रवल्स चालकों का विशेष प्रयास रहा है. केवल टिकट अधिक लेना यह उद्देश्य नहीं, इसके कारण टिकट दर स्थिर है, ऐसा ट्रवल्स चालक रवि मेने का कहना है.

Back to top button