दिग्रस प्रतिनिधि/दि.३१– संत सेवालाल महाराज के वंशज तथा बंजारा समाज के धर्मगुरू डॉ. रामराव बापू महाराज का मुंबई में 30 अक्तूबर को रात 11 बजे के आसपास निधन हो गया. उनका स्वास्थ्य विगत एक वर्ष से लगातार अस्थिर था और उन्हें इलाज हेतु अलग-अलग अस्पतालों में भरती कराया गया था. कुछ माह पूर्व श्वसन संबंधी तकलीफ शुरू होने पर उन्हें मुंबई के लिलावती अस्पताल में भी भरती कराया गया था. जहां पर शुक्रवार 30 अक्तूबर की रात 11 बजे उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली. इस समय उनके पास महंत शेखर महाराज मौजूद थे.
डॉ. रामराव महाराज वर्ष 1948 में पोहरादेवी संत सेवालाल महाराज संस्थान की गादी पर आसीन हुए थे और उन्हें लेकर बंजारा समाज में अपार श्रध्दा थी. शनिवार 31 अक्तूबर को डॉ. रामराव बापू महाराज की पार्थिव देह मुंबई से पोहरादेवी (दिग्रस) के लिए रवाना की गई. जहां पर सोमवार 2 नवंबर को उनके पार्थिव पर अंतिम संस्कार किये जायेंगे.