यवतमाल

मुफ्त की दारु पीकर चोर सो गया, सुबह लोगो ने जमकर धोया

नेर के अमरावती रोड स्थित बियर बार की घटना

चोरी में हाथ लगे 2 हजार 600 रुपए और महंगी शराब
यवतमाल/दि.13 – वैसे तो चोर काफी चतुर होते है, परंतु कभी-कभी लालच में वे अपनी चतुराई भूल जाते है और फिर पुलिस के हत्थे चढते है. नेर शहर के अमरावती रोड स्थित एक बियर बार में ऐसी ही घटना घटी. चोर रात के समय एक बियर बार में घुसा. वहां उसके हाथ 2 हजार 600 रुपए लगे और महंगी शराब हाथ में आते ही फिर क्या कहना था मन भरकर उसने शराब गटकी और शराब के नशे में धूत होकर वही सो गया. सुबह लोगों के हाथ लगा. फिर क्या कहना सभी ने मिलकर बारी-बारी से उसे जमकर धोया. अधमरा हुए तेजेस गणवीर नामक चोर को पुलिस के हवाले किया. कुल गुरुवार को दिन भर नेर शहर में इस घटना की चर्चा जमकर चलती रही.
तेजेस पंडित गणवीर (20, नवाबपुर) यह गिरफ्तार किए गए चोर का नाम है. बुधवार की रात 12 बजे तेजेस गणवीर ने पुराना बस स्टैंड स्थित राज वाइनबार का कांच फोडकर बार में प्रवेश किया. गल्ले में रखे 2 हजार 600 रुपए चोरी करने के बाद उसने अपने साथ 6 शराब की बोतल भी चुरा ली. महंगी शराब अपने पास होने के कारण वह बर्दाश नहीं कर पाया. लालच आने के बाद उसने सामने ही बैठकर जमकर शराब गटकी. शराब का नशा इतना अधिक हो गया कि, वह वहीं सो गया. सुबह बियर बार के मालिक सुधीर अशोक जयस्वाल दुकान खोलने के लिए अपने बियर बार पहुंचे. तब उन्हें बियर बार का कांच फूटा हुआ दिखाई दिया. इस पर उन्हें चोरी का संदेह हुआ. अंदर जाकर देखा, तो चोर मस्त सो रहा था. मालिक को देखकर वह भागने की कोशिश करने लगा. परंतु मालिक ने जोरो से चिखपुकार शुरु की. जिसे सुनकर कुछ लोग वहां इकट्ठा हुए और क्या देखना था लोगों ने बारी-बारी से उस चोर को बेदम पीटा. जमकर धुलाई करने के बाद पुलिस को सूचना दी गई. खबर मिलते ही पुलिस कर्मी सुभाष ठाकरे, नीलेश सिरसाठ, सचिन फुंडे ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को अपने कब्जे में लिया. सुधीर जयस्वाल की शिकायत पर तेजेस गणवीर के खिलाफ दफा 461, 380 के तहत अपराध दर्ज किया. मामले की तहकीकात थानेदार रामकृष्ण जाधव के मार्गदर्शन में की जा रही है.

Related Articles

Back to top button