यवतमाल

गले में तार फंसने से बाघिन की मौत

यवतमाल जिले की घटना

यवतमाल/प्रतिनिधि दि.२३ – गले में तार का गुच्छा फंस जाने से बाघिन की मृत्यु होने की घटना मंगलवार को घोनसा खेत परिसर में सामने आयी है. मृत बाघिन की उम्र 4 वर्ष बताई गई है.
घोनसा से सोनेगांव पगडंडी मार्ग पर एक नाले में चरवाहे को बाघिन मृतावस्था में दिखाई दी. घोनसा परिसर में इसकी खबर फैलते ही नागरिकों ने घटनास्थल पर दौड लगाई. वन विभाग को भी इसकी जानकारी दी गई है. वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई. मृत बाघिन के गले में तारों का गुच्छा फंसा होने के साथ ही उसके गले पर जख्म भी देखने को मिले है.

Back to top button