यवतमाल

दुकान की पगडी वापस न देने से व्यापारी ने लगाई फांसी

वणी के शास्त्री नगर की घटना

यवतमाल लॉकडाउन की वजह से व्यवसाय ठप्प हो जाने के कारण एक युवा व्यवसायी पर आर्थिक तंगी आ गई थी. इसके कारण खूद का व्यवसाय बंद कर किराये से ली दुकान के मालिक को दी पगडी वापस मांगा. बार-बार मांगने के बाद भी पगडी वापस न मिलने से तंग आकर उस व्यवसायी ने अपने घर में खूद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह दिल दहला देने वाली घटना वणी के शास्त्री नगर में घटी.

इमरान अली अयुब अली (३५, शास्त्री नगर वणी) यह परेशान होकर आत्महत्या करने वाले व्यवसायी का नाम है. इमरान अली की वणी शहर में आर्टीफिशियल ज्वेलरी की दुकान थी. कोरोना की वजह से लॉकडाउन लागू किया. जिसके कारण पिछले कुछ माह से आर्थिक रुप से परेशान था. ऐसे में उन्होेंने किराये की दुकान भी खाली कर दी और दुकान मालिक सुरेज तेजे (५९, अन्नाभाऊ साठे चौक, वणी) से पगडी के १ लाख २५ हजार रुपए वापस मांगे, मगर दुकान मालिक ने पगडी देने में आनाकानी की. वह काफी परेशान हो गया था. पत्नी प्रसूति के लिए मायके गई थी. घर में अकेला ही था. शाम के वक्त घर में छत से रस्सी बांधकर फांसी लगा ली.

Related Articles

Back to top button