यवतमाल

‘वे’ दोनों नदी पर खेकडे पकडने गए और वापस लौटे ही नहीं

जांबवाडी परिसर की घटना

यवतमाल/दि.10 – हमेशा की तरह दो दोस्त रात के समय टार्च लेकर नाले के किनारे खेकडे पकडे ने के लिए गए. वे खेकडे की खोज में जामवाडी परिसर तक जा पहुंचे. दोनों पूरी रात बीत जाने के बाद भी घर नहीं लौटे. परिवार के लोगों ने सुबह उनकी खोज शुरु की. दोनों जांबवाडी परिसर के नाले के किनारे मृत अवस्था में दिखाई दियेे. इस घटना से बोरजई में में खलबली मच गई.
श्रावण लक्ष्मण गारपगारी (35), छत्रपति अजाबराव काले (25) यह दोनों मरने वाले युवकों के नाम हैं. दोनों पर परिवार के भरनपोषण की जिम्मेदारी थी. वे दोनों मजदूरी कर परिवार का भरनपोषण करते थे. हमेशा की तरह वे रात में खेकडे पकडने के लिए गए. रात के समय खेत में वन्य प्राणियों से फसल बचाने के लिए फैनसिंग वॉल में करंट छोडा जाता है. उन्हीं तार के संपर्क में आने के कारण दोनों की मौत हुई होगी, ऐसा प्राथमिक अनुमान लालखेड पुलिस ने व्यक्त किया है. श्रावण गारपगारी के पीछे पत्नी, दो बेटे, माता-पिता है. वहीं परिवार का आधार था. इसी तरह छत्रपति काले के पीछे माता-पिता, एक भाई व बहन ऐसा परिवार है.

Related Articles

Back to top button