मुख्य समाचारयवतमाल

चोर बैंक में और पुलिस सामने रास्ते पर

सीसीटीवी फूटेज में कैद हुआ घटनाक्रम

* बैंक ऑफ महाराष्ट्र में दो दिन में चार बार चोर घुसे
यवतमाल/ दि. 23- शहर में चोरों ने काफी आतंक मचा रखा है. इंदिरा गांधी मार्केट में काफी भीड-भाड रहती है. यहां के बैंक ऑफ महाराष्ट्र में दो दिने में चार बार चोर घुसे. पुलिस वाहन से बैंक के रास्ते पर पेट्रोलिंग कर रही थी और चोर बैंक में रुपए तलाश रहे थे. यह घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. खासबात यह है कि, पेट्रोलिंग पर रहने वाली पुलिस को आझाद मैदान के प्रवेश व्दार पर कुछ संदेहास्पद लोग दिखाई दिये. पुलिस ने उन्हें फटकार लगाने के बाद आगे निकल गए. इसके बाद चोर अपनी चोरी के काम में जुट गए.
बैंक ऑफ महाराष्ट्र में चार दिन पहले चोरों ने अलमारी से 4 लाख 46 हजार रुपए की राशि चुरा ली थी. इस समय पुलिस ने इस चोरी को लेकर कई तरह के संदेह व्यक्ति किये. इसका कोई सुराग नहीं लग पाया. खास बात है कि, बैंक ने जिस टीन के अलमारी में रुपए रखे थे, उसमें से थोडी बहुत ही रकम चुरों ने चुराई थी. फिर से रुपये चुराने की लालच में पांच लोग बैंक में घुसे. इस समय उन्होंने खिडकी तोडकर प्रवेश किया. सीसीटीवी कैमरे में वे चोर स्पष्ट कैद हुए. परंतु चेहरा पूरी तरह से ढका होने के कारण उनकी पहचान करना संभव नहीं है. दूसरी बार बैंक में आये चोरों के हाथ कुछ भी नहीं लगा. उन्हें खाली हाथ ही लौटना पडा. खास बात यह है कि रात 2 बजे पुलिस पेट्रोलिंग करते समय पुलिस ने इस गिरोह को फटकार लगाई. फिर आगे निकल गए, इसके बाद पांचों बैंक में घुसे. यह घटना कुछ ही पल में घटी.इसके बाद पुलिस का वाहन फिर वापस चौक में आया. उस समय चोर रुपयों की खोज कर रहे थे. यह घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद होने से पुलिस पर कई प्रश्नचिन्ह उठने लगे है. रात के समय संदेहास्पद लोग दिखने के बाद पुलिस ने छोड दिया, इसी वजह से रात के समय चोरी की घटनाएं हो रही है, जिससे सुरक्षा पर प्रश्नचिन्ह निर्माण हुआ है.

Related Articles

Back to top button