यवतमाल

चोरों की हिम्मत : पुलिस थाने में ही कर डाली चोरी

पुलिस कर्मचारी की मोटरसाइकिल चुराकर फरार

* घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद
* आखिर पुलिस ने ‘जादू’ को गिरफ्तार किया
यवतमाल/ दि.14 – पुलिस का खौफ अपराधियों पर ना के जैसे रह गया है. बीते बुधवार तडके एक 19 वर्षीय चोर ने सीधे अवधुत वाडी पुलिस थाने में जाकर एक पुलिस कर्मचारी की मोटरसाइकिल का हैंडल लॉक तोडा और मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया. सुबह ड्युटी समाप्त होने के बाद मोटरसाइकिल चोरी होने की बात उजागर हुई. यह घटनाक्रम यहां के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. फूटेज के आधार पर पुलिस उस चोर की तलाश शुरु की. आखिर ‘जादू’ नामक उस चोर को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.
पुलिस थाने में रात के समय पुलिस कर्मचारी विनोद बानते डायरी अमलदार के रुप में ड्युटी पर तैनात थे. सुबह ड्युटी समाप्त होने के बाद घर जाने के लिए पुलिस थाने के प्रांगण में रखी मोटरसाइकिल लेने के लिए गए. मगर उन्हें अपनी मोटरसाइकिल नहीं दिखाई दी. पुलिस थाने से मोटरसाइकिल चोरी गई, इस बात पर पुलिस कर्मचारी बानते को विश्वास नहीं हो रहा था. आखिर उन्होेंने पुलिस थाने में लगे सीसीटीवी कैमरे के फूटेज खंगाले तब उन्हें मोटरसाइकिल चोरी करते हुए सारा नजारा फूटेज में देखने को मिला. टीशर्ट पहना एक युवक पहले पुलिस थाने में पहुंचा. उसने वहां रखी मोटरसाइकिल का लॉक खोलने का प्रयास किया. पुलिस आयेगी, इसका अनुमान लगते ही वह पुलिस थाने के बाहर गया. फिर थानेदार के कक्ष के पीछे से अंदरुनी गली से पुलिस थाने के प्रांगण में पहुंचा. वहां उसने बानते की मोटरसाइकिल के हैंडल का लॉक तोडा और मोटरसाइकिल लेकर भाग गया. यह घटना देखने के बाद पुलिस कर्मचारियों का भी सिर चकरा गया. फूटेज के आधार पर चोर की खोज शुरु की गई. बुधवार की दोपहर 1 बजे मोटरसाइकिल चोर सुरेश उर्फ जादू नरेश कलांडे (19, पारवा) यह पुलिस थाने में पहुंचा. उसने हाथ पर ब्लेड से वार किये थे. सीसीटीवी फूटेज में दिखने वाला मोटरसाइकिल चोर ही वहीं है. यह समझ में आते ही पुलिस ने जादू को गिरफ्तार कर लिया.

Related Articles

Back to top button