प्रतिनिधि/दि.२७
यवतमाल – जिले के कलंब शहर में नमामात्र रायल्टी भरकर हजारों ब्रास गौण खनीज का उत्खनन किया जा रहा है. राजस्व विभाग के आर्शिवाद से थालेगांव पुर्नवास की खदान का सुपडा साफ करने का काम गौण खनिज माफियाओं द्वारा किया जा रहा है. इस मामले में सरपंच द्वारा की गई शिकायत पर भी नजरअंदाज किया जा रहा है. यहं बता दे कि, थालेगांव पुर्नवास की खदान से बडे पैमाने पर गौण खनिज का उत्खनन किया जा रहा है. नाममात्र रायल्टी व लायसंस प्राप्त कर हजारों ब्रास मुरुम की खुदाई की जा रही है. कुछ दिनों पहले ५० ब्रास मुरुम की रायल्टी निकालकर हजार से अधिक ब्रास की खुदायी की गई. विशेष बात यह है कि, २ अथवा ३ वाहनों के लायसंस होने पर भी ८ से १० गाडियां मुरुम ढुलाई के लिए उपयोग में लाए जा रहे है. जिससे हजारों ब्रास मुरुम चोरी किया जा रहा है. मुरुम की रायल्टी भरकर ढुलाई पास निकाली जा रही है. इसमें भी बडे पैमाने पर आर्थिक सांठ गांठ की जा रही है. नाममात्र रायल्टी पर बडी मात्रा में मुरुम खोदकर ले जाने की शिकायत थालेगांव के सरपंच दिनेश वानखडे ने तहसील कार्यालय में की. लेकिन उनकी शिकायत की दखल नहीं ली गई है. आखिर उन्होंने जिला खनीकर्म अधिकारी के पास शिकायत दर्ज कर जांच की मांग की है. थालेगांव खदान से लाखों ब्रास मुरुम का उत्खनन किया गया है. यह बात किसी से छिपी नहीं है. यह सिद्ध करना हो तो खदान का कंटूर नापना जरुरी है. इसके बाद ही कितनी रायल्टी भरी गई है व कितना मुरुम चोरी गया है यह स्पष्ट होगा.
गौण खनिज चोरी की शिकायत प्राप्त हुई है. राजस्व विभाग इस पर निगरानी रखे हुए है. आगे से चोरी नहीं होगी इस दृष्टि से उपाय योजनाएं की जा रही है.
-राजेश कहारे, प्रभारी तहसीलदार कलंब