यवतमाल

रिश्वतखोर थानेदार सहित तीन कर्मचारी निलंबित

पुलिस अधिक्षक डॉ.दिलीप भुजबल की कार्रवाई

यवतमाल/प्रतिनिधि दि.३ – ट्रक्टर मालिक से एक मध्यस्थ के माध्यम से 50 हजार रुपए की रिश्वत लेकर उसके खिलाफ झूठा अपराध दर्ज करने के मामले में मारेगांव के थानेदार धर्मा सोनुने सहित सहायक फौजदार ऋषि ठाकुर , तत्कालीन राइटर पुलिस सिपाही सुलभ उईके को पुलिस अधिक्षक डॉ. दिलीप भुजबल ने निलंबित किया है. धर्मा सोनुने की जगह पर पुलिस निरीक्षक अजित जाधव की नियुक्ति की गई है. मुकुटबन के ट्रैक्टर मालिक दिपक उदकवार ने इस संबंध में पुलिस अधिक्षक के पास शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में बताया गया है कि उनका होटल का व्यवसाय है और घर का निर्माण कार्य चल रहा है. बारिश के दिनों में रेती न मिलने से एक माह पहले उन्होेंने उनके ट्रैक्टर चालक को नदी पर से रेत लाने की जानकारी दी थी. येडसी गांव के पास तडके थानेदार धर्मा सोनुले व फौजदार ऋषि ठाकूर ने ट्रैक्टर पकडा और मारेगांव पुलिस स्टेशन में लाया. इसके बाद दिपक उदकवार को मारेगांव पुलिस थाने में बुलाया गया. यहां पर रेती चोरी का अपराध दर्ज न करने व ट्रेैक्टर छुडाने हेतू 1 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी.

Back to top button