यवतमाल

आर्थिक तंगहाली से परेशान होकर तीन किसानों ने की खुदकुशी

यवतमाल/दि.12 – भंडारा जिले की लाखांदुर तहसील के ग्राम विरली (बु.) निवासी किसान देविदास बलीराम चुटे ने गुरूवार सुबह फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. वहीं यवतमाल के मारेगांव के ग्राम धामणी में बुधवार की देर रात दिलीप गोविंदा राजुरकर ने फांसी लगा ली.
इसी तरह चंद्रपुर की कोरपना तहसील के ग्राम लखमापुर निवासी मारोती देवराव ईसनकर ने भी जहर खाकर जान दे दी. बताया जाता है कि, तीनोें किसानों पर साहूकारों और बैंक का कर्ज बकाया था. जिससे तंग आकर उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाया.

Back to top button