यवतमाल

तीन पुुलिस कर्मचारियों को किया निलंबित

जिला पुुलिस अधीक्षक की कार्रवाई

यवतमाल प्रतिनिधि/दि. १९ – भ्रष्टाचार और अवैध व्यवसायों में लिप्त लोगों के साथ संबंध रहने के चलते तीन पुलिस कर्मचिारयों को निलंंबित किया गया है. इसके अलावा अन्य एक कर्मचारी पर इसी मामले में पुलिस मुख्यालय में भेज दिया गया है. इस संबंध के आदेश जिला पुलिस अधीक्षक डॉ.दिलीप भुजबल पाटिल ने मंगलवार की शाम निकाले. इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में सनसनी मच गई है. जिन पुलिस कर्मचिारयों पर कार्रवाई की गई है, उनमें अरविंद कोकाटे, अरविंद जाधव, नितीन वास्टर का समावेश है. इसके अलावा योगेश ढोले को पुलिस मुख्यालय में भेज दिया गया है. बता दें कि अरविंद कोकाटे, अरविंद जाधव, नितीन वास्टर यह तीनों इससे पहले दिग्रस पुुलिस थाने के अपराधा शाखा दल में कार्यरत थे. इस दौरान रेती के ट्रैक्टर पर कार्रवाई ना करते हुए छोड दिए जाने के मामले में दारव्हा के उपविभागीय पुलिस अधिकारी उदयसिंग चंदेल ने उनको दोषी मानते हुए रिपोर्ट तैयार की और कार्रवाई के लिए जिला पुलिस अधीक्षक के पास भेजी थी. मामले की गंभीर दखल लेकर एसपी भुजबल ने तीनों को पहले पुलिस मुख्यालय में बिठाया. इसके बाद तीनों की प्राथमिक जांच एसडीपीओ चंदेल को सौंपी गई. इस जांच रिपोर्ट हाल ही में एसपी भुजबल को प्राप्त हुई. जिसमें संबंधित तीनों कर्मचारियों पर भ्रष्टाचार और अवैध व्यवसाय करने वालों के साथ संबंध होने का मामला सामने आया. जिसके बाद मंगलवार की शाम एसपी भुजबल ने तीनों को निलंबित कर दिया. यहां बता दे कि जिला पुलिस अधिक्षक ने भुजबल पाटिल ने यवतमाल में आने के बाद जिला पुलिस महकमे में अनुशासन लाने का प्रयास आरंभ किया है. इसी कडी में उन्होेंने भ्रष्ट व अवैध व्यवसाय में लिप्त रहने वाले लोगों से संबंध रखने वाले पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों पर कार्रवाई करना शुरु किया है. अब तक सात कर्मचारियों के खिलाफ उन्होंने कार्रवाई की है.

Related Articles

Back to top button