महाराष्ट्रयवतमाल

वाहन की टक्कर में तीन महिला घायल

गहुली से चोंढी मार्ग की घटना

यवतमाल /दि. 17– अज्ञात वाहन की टक्कर में सडक से पैदल जा रही तीन महिला गंभीर रुप से घायल हो गई. यह घटना 9 जनवरी को सुबह 10.30 बजे के दौरान पुसद तहसील के गहुली से चोंढी मार्ग पर घटित हुई. घायल महिलाओं के नाम चंद्रकला जयवंत पवार (62), पायल भीमराव राठोड (42) और ललिता विठ्ठल आडे (50) है.
जानकारी के मुताबिक यह तीनों जख्मी मजदूर महिला 9 जनवरी को सुबह गांव के आकाश राठोड के खेत में मजदूरी के लिए पैदल जा रही थी. चोंढी मार्ग के कालकामाता मंदिर के पास अज्ञात वाहन ने इन तीनों महिलाओं को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में तीनों गंभीर रुप से घायल हो गए. आरोपी वाहन चालक दुर्घटना के बाद भाग गया. घटना के बाद प्रनोभ पवार ने पुसद थाना पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज की. शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ बीएनएस की धारा 281, 125 (अ), 125 (ब) के तहत मामला दर्ज किया है.

Back to top button