महाराष्ट्रयवतमाल

उकनी कोयला खदान में बाघ की मौत

बिजली का करंट लगने से गई थी जान

* 2 दांत व 13 नाखून नदारद, शिकार होने का अनुमान
यवतमाल /दि.9- समीपस्थ वणी परिसर स्थित उकनी कोयला खदान में 2 दिन पूर्व एक बाघ की संदेहास्पद मौत हुई. इस बाघ की मौत बिजली का करंट लगकर होने का दावा वनविभाग द्वारा किया गया है. साथ ही इस मृत बाघ के दो दांत व 13 नाखून भी नदारद पाये गये. जिसके चलते संभावना जतायी जा रही है कि, संभवत: इस बाघ को बिजली का करंट देते हुए जानबूझकर मारा गया और उसकी शिकार की गई. ऐसे में बाघ की मौत की असली वजह को खोजना वनविभाग के लिए काफी चुनौतिपूर्ण हो गया है.
बता दें कि, वणी तहसील अंतर्गत स्थित उकनी की खूली कोयला खदान में मुख्य मार्ग पर बोअरवेल के पास डीपी के निकट दो दिन पहले एक बाघ मृत पडा मिला था. जिसकी मौत बिजली का करंट लगकर होने का प्राथमिक अनुमान जताया गया था. परंतु इस बाघ के दो दांत व 13 नाखून नदारद रहने की बात सामने आते ही यह संदेह जताया जाने लगा कि, संभवत: इस बाघ का शिकार किया गया है. ऐसे में वनविभाग के दल ने घटनास्थल का पंचनामा करते हुए बाघ के शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया जिसकी रिपोर्ट मिलने का इंतजार किया जा रहा है. खास बात यह है कि, इस बाघ की मौत करीब 12 से 15 दिन पहले ही हो चुकी थी और इस दौरान उसका शव इस परिसर से आवाजाही करने वाले किसी भी व्यक्ति को कैसे दिखाई नहीं दिया. इसे लेकर भी अच्छा खासा आश्चर्य जताया जा रहा है. ऐसे में अब कोयला खदान के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के बयान भी दर्ज किये जा रहे है.

Back to top button