* वणी-घुग्घुुस मार्ग के पुनवट बस स्टैंड के सामने की घटना
यवतमाल/ दि.5– वणी की ओर से घुग्घुस की ओर जाने वाले ट्रक ने रोड पर खडे बोलेरो वाहन को जोरदार टक्कर मारी. इसकी वजह से बोलेरो वाहन ने रास्ते पर काम कर रहे मजदूरों को कुचल दिया. इस विचित्र सडक दुर्घटना में राजू मिलमिले व महादेव भटवलकर नामक दो मजदूरों की मौत हो गई. जबकि सतिश गेडाम, सुरेश जुनगरी, गंभीर रुप से घायल हुए. इसके अलावा पांडुरंग अवताडे नामक मजदूर भी घायल हुआ है.
राजू देवराव मिलमिले (27, कोठोडा, केलापुर), महादेव धर्माजी भटवलकर (65, बेलोरा, तहसील वणी) यह विचित्र सडक दुर्घटना में मरने वाले व्यक्तियों के नाम है. सुरेश पांडुरंग जुनगरी (50), सतिश प्रभाकर गेडाम (34, दोनों बेलोरा), पांडुरंग सुधाकर अवताडे (30, कोठोडा, तहसील केलापुर) यह तीनों घायलों के नाम है. इसमें से सुरेश व सतिश की हालत चिंताजनक होेने के कारण वणी के ग्रामीण अस्पताल ेमें प्राथमिक इलाज करने के बाद उन्हें आगे इलाज के लिए चंद्रपुर रेफर किया गया.
वणी-घुग्घुस मार्ग पर सीमेंट रोड की मरम्मत का काम शुरु है. शाम 4.30 बजे कुछ मजदूर इस रास्ते का काम कर रहे थे. इस समय वणी से एक ट्रक घुग्घुस की ओर तेज गति से जा रहा था. पुनवट बस स्टैंड के पास ट्रक चालक का वाहन से नियंत्रण छूट गया और वह ट्रक रास्ते पर खडे बोलेरा वाहन से जा भीडा. इस समय बोलेरो में भी कुछ मजदूर बैठे थे. जोरदार टक्कर लगने के कारण बोलेरो वाहन रास्ते पर काम कर रहे मजदूरों पर गया. वाहन से कुचले जाने के कारण दो लोगों की मोैत हो गई. सडक दुर्घटना होते ही ट्रक चालक ट्रक के साथ फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही शिरपुर पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने के साथ घटनास्थल का पंचनामा कर दोनों मजदूरों की लाश पोस्टमार्टम के लिए रवाना की.