यवतमाल

राष्ट्रीय महामार्ग पर दो हादसे, एक की मौत, दो घायल

यवमाल/ दि. 13- नागपुर- हैदराबाद राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 7 पर सडक दुर्घटना की संख्या लगातार बढ रही है. रोजाना कहीं न कहीं मामूली या गंभीर दुर्घटनाएं हो रही है. कल शुक्रवार के दिन भी दो सडक दुर्घटनाएं हुई. जिसमें हरियाणा के लवदीप सिंह नामक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
कारेगांव फाटे के पास तडके 5 बजे खराब हुआ व कंटेनर से आयसर माल वाहक वाहन जा भिडा. इस दुर्घटना में आयसर चालक की मौत हो गई और वाहक गंभीर रूप से घायल हुआ है. लवदीप सिंह( हरियाणा) यह हादसे में मरनेवाले चालक का नाम है. कंटेनर क्रमांक एच. आर. 55/ आरडी- 0993 खराब स्थिति में खडा था. नागपुर की ओर से निकला आयसर क्रमांक एच. आर. 63/ डी-6623 कंटेनर को पीछे से जा भिडा. इस हादसे में चालक व वाहक गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें वर्धा जिले के वडनेर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. इलाज के दौरान चालक लवदीप सिंह की मौत हो गई.
दूसरी घटना आष्टी महामार्ग के मंगी फाटे के पास घटी. अक्षय निकम (पिंपरी सा. तहसील वालेगांव) की कार क्रमांक एम.एच. 32/ वाय- 3670 सुबह 11 बजे पांढरकवडा की ओर से वडकी की ओर आ रही थी. मंगी फाटे के पास कार चालक कार का नियंत्रण छुट जाने के कारण कार पल्टी खा गई. इस दुर्घटना में कार को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचा. चालक अभय खिरटकार ( किन्ही जवादे, तहसील रालेगांव) गंभीर रूप से घायल हो गयास. उसे तत्काल इलाज के लिए ले जाया गया. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Related Articles

Back to top button