यवतमाल

संदेहित कार सहित ढाई करोड रुपए जब्त

आर्णी पुलिस ने की कार्रवाई

यवतमाल/दि.12 – यवतमाल जिले में विगत कुछ समय से नकली नोटों को चलन में लाने के मामले बढ गए. पुसद व यवतमाल के बाद अब आर्णी में भी कुछ लोग पुलिस के रडार पर है. ऐसे में उपविभागीय पुलिस अधिकारी आदित्य मिरखेलकर व आर्णी के थानेदार श्याम सोनटक्के के पथक ने कुछ संदेहतों पर नजर रखनी शुरु की. इसी दौरान 10 जून को गुप्त सूचना मिली कि, काले रंग के एक वाहन के जरिए आर्णी शहर में कुछ लोग नगद रकम की बडी खेप लेकर आ रहे है. जिसके बाद नागपुर-तुलजापुर हाईवे पर आर्णी बायपास के निकट पेट्रोलिंग के दौरान एक खुले स्थान पर एक संदेहित वाहन दिखाई दिया. जिसके पास कुछ लोग खडे थे. जिसे पूछताछ के दौरान संदेहितों द्बारा समाधानकारक जवाब नहीं मिले. ऐसे में पुलिस ने गाडी की तलाशी ली. तो उसमें 500 रुपए की 54 हजार नोटे अलग-अलग बंडल की शक्ल में बरामद हुई. जिनका मूल्य 2 करोड 70 लाख रुपए है. ऐसे में पुलिस ने इस नगद रकम व वाहन सहित 6 लोगों को हिरासत में लिया.
हिरासत में लिए गए लोगों के नाम मधुरम सत्यनारायण स्वामी (28, सराफा लोहार गली, रुख्मिनी प्लाझा, नांदेड), बालाजी भीमराव चौधरी (28, जुना नाका, बसेश्वर नगर, नांदेड), रोहित किसनराव सोनपारखे (28, राज नगर, नांदेड), प्रदीप प्रकाश जोंधले (28, नागसेन नगर, नांदेड), संजीवकुमार निर्मलकुमार झा (55, त्रिमूर्ति नगर, नागपुर) व गजानन गणेश गिरी (42, फुल सावंगी फाटा, ढाणकी) बताए गए है. मौके से जब्त की गई काले रंग की हुंडाई वरना कार क्रमांक एमएच-26/बीसी-7245 मधुरम स्वामी की बताई गई है. इसी कार की पिछली डिक्की में एक पीले रंग की बोरी तथा लाल व नीले कलर की दो थैलियों में 500 रुपए की नोटों के बंडल रखे हुए थे. जिन्हें पुलिस ने जांच पडताल के बाद अपने कब्जे में लिया. साथ ही आरोपियों को भी अपनी हिरासत में लेकर इस रकम के बारे में पूछताछ करनी शुरु की. मामले की जांच चल रही है.

Related Articles

Back to top button