यवतमाल

हथियार के बल पर ढाई लाख के गहने लूटे

पाटणबोरी के सरस्वती नगर की घटना

यवतमाल- दि.6  पाटणबोरी के सरस्वती नगर में रहने वाले सेवानिवृत्त वनपाल के घर में घुसकर दो आरोपियों ने चाकू और कुल्हाडी का डर बताते हुए अलमारी से 2 लाख 59 हजार 600 रुपए के गहने लूट लिये. जिससे परिसर में खलबली मच गई. पिछले कुछ दिनों से पाटणबोरी शहर में लगातार चोरी की घटनाओं से नागरिक भयभीत है.
पाटणबोरी के सरस्वती नगर, महाकाली मंदिर के पास सेवानिवृत्त वनपाल मनोहर पैकुजी खुपाट रहते है. देर रात 1.30 बजे दो अज्ञात लूटेरे रसोई घर से अंदर घुसे. इस समय मनोहर खुपाट बेडरुम में और उनकी पत्नी, बेटा, बहु हॉल में सो रहे थे. इस समय दरवाजे की आवाज आने के कारण मनोहर खुपाट ने उठकर देखा. उनके बेडरुम में दोनों खडे थे. उनकी उम्र 25 से 30 थी. एक लूटेरे के हाथ में चाकू और दूसरे के हाथ में कुल्हाडी थी. मनोहर ने बेड से उठकर आवाज देने का प्रयास किया, मगर एक लूटेरे ने चाकू अडाकर सोना कहा है जल्दी बता, अगर चिल्लाया तो चाकू मार दूंगा, ऐसी धमकी दी. दूसरे ने तत्काल बेडरुम में रखी अलमारी के दरवाजे खोले. उसमें रखा 1 लाख रुपए का 25 ग्राम सोने का मंगलसूत्र, 16 हजार रुपए की 4 ग्राम सोने की चैन, 48 हजार रुपए की 12 ग्राम सोने की 3 अंगुठी, 16 हजार रुपए के 4 ग्राम कान के, 20 हजार रुपए कीमत के 5 ग्राम छोटे बच्ची की अंगुठी, 3 हजार 600 कीमत के चांदी के पैजन, 40 हजार रुपए नगद, ऐसे 2 लाख 59 हजार 600 रुपयों का माल लूटेरों ने थैली में भरकर बेडरुम के पीछे के दरवाजे से महाकाली मंदिर की दिशा में भाग गये. रात के समय ही उपविभागीय पुलिस अधिकारी प्रदीप पाटील, थानेदार जगदीश मंडलवार, सहायक पुलिस निरीक्षक हेमराज कोली समेत पुलिस का दल मौके पर पहुंचा. फिलहाल पुलिस के हाथ कोई ठोस सबूत नहीं लगे. दो दिन में तीसरी घटना होने से परिसर में दहशत फैली हुई है. पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है.

लूटेरों का कुछ लोगों ने किया पीछे
घटना के बाद लूटेरे भाग रहे थे. पाटणबोरी के शेख चांद पाशा, साहिल बावणे, अनिकेत बावणे ने उन्हें देखा. संदेह होने पर तीनों ने चोरों पर पत्थराव किया. इस भगदड में चोर चाकू वहीं छोडकर पाटण मार्ग से भाग गए. पीछा करने के बाद भी वे पुलिस के हाथ नहीं लग पाये.

Related Articles

Back to top button